बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जो अपनी अक्सर तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन तस्वीरों की अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रहती हैं. इतना ही नहीं कुछ सितारों की थ्रोबैक तस्वीरें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें उनके फैंस शायद ही पहचान पाएंगे. ऐसी ही बॉलीवुड की सिंगर अलका याग्निक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सिंगर का बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. अलका याग्निक की यह थ्रोबैक तस्वीर है.
तस्वीर में सिंगर को डेर प्रिंटेड ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए बिंदी भी लगाई. इस पूरे लुक में अलका याग्निक बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सिंगर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अलका याग्निक के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी तस्वीर की मजकर तारीफ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अलका याग्निक बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर में से एक हैं. वह बीते 4 दशक के हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं.
अलका याग्निक ने सिर्फ 6 साल की उम्र से सिंगिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने पहली बार आकाशवाणी के लिए गाना गाया था. इसके बाद अलका याग्निक ने बॉलीवुड के लिए एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं. वह अब तक अपने पूरे करियर में 9 हजार से गाने गाए हैं. अलका याग्निक ने एक-दो-तीन, पहली-पहली बार मोहब्बत की है जैसे सुपरहिट गाने गाए थे. उन्होंने गदर के उड़ जा काले कावां गाने से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. गदर का सीक्वल अगले महीने सिनेमाघरों में रिजील होने वाला है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं