शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान के एक्टिंग डेब्यू को समय-समय पर कई खबरें आती रहती हैं. लेकिन उनके फिल्मी करियर को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हुआ है. लेकिन सुहाना खान की सोशल मीडिया पर कमाल की लोकप्रियता है. वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से फैन्स को रू-ब-रू कराती रहती हैं. अब सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में सुहाना खान अपने दोस्तों के साथ चिल करती नजर आ रही हैं. इन फोटो को देखकर समझा जा सकता है कि सुहाना को अपने कॉलेज के दिनों की याद सता रही है.
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे कॉलेज के दिनों का थ्रोबैक...' सुहाना खान की इन तस्वीरों पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. इस फोटो को कुछ ही देर में एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए. इस तरह से सुहाना खान की लोकप्रियता बहुत ही कमाल की है.
बता दें कि सुहाना खान कुछ समय पहले ही विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी कर लौटी हैं. सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जोया अख्तर की आर्ची कॉमिक्स के नेटफ्लिक्स के लिए बनाए जाने वाले अडेप्टेशन में वह नजर आ सकती हैं. इस प्रोजेक्ट का तो ऐलान हो चुका है, लेकिन सुहाना इसमें नजर आएंगी या नहीं, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं है.
मलाइका अरोड़ा और डीन पांडे का योगा टाइम, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं