कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का आठवां मुकाबला था. इस मैच को एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया. इस मैच को देखने किंग खान के तीनों बच्चे स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं, अनन्या पांडे भी अपनी दोस्त का साथ देने उनके साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थीं. इस दौरान सुहाना खान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे पंजाब किंग्स के पावर हिटर शाहरुख खान के आउट होने पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके छोटे भाई अबराम भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उन्हें येलो कलर का स्लीवेलेस टॉप पहने हुए देखा जा सकता है, जिस पर KKR लिखा है. यह एक सेल्फी फोटो है, जिसमें सुहाना अपनी गाड़ी में बैठी हुई दिख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुहाना दोनों हाथ ऊपर करके KKR के मैच जीतने पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं. इसमें अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं. जबकि तीसरी फोटो में नन्हे अबराम फिंगर्स क्रॉस करके टीम की जीत के लिए प्रार्थना करते दिख रहे हैं.
इन सभी तस्वीर पर शाहरुख खान के फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. गौरतलब है कि बिजी होने की वजह से शाहरुख खान टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन उनके बच्चे उनकी जगह पहुंचकर टीम की जमकर हौसलाअफजाई कर रहे हैं. बता दें, कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था.
ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं