सिमी गरेवाल 1960 और 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा में जाना माना नाम थीं. आर्मी परिवार में जन्मी सिमी इंग्लैंड में पली-बढ़ीं और जब उन्होंने फिल्मों एंट्री की तो उस दौर में उनके शानदार व्यक्तित्व से लोग काफी प्रभावित थे. अच्छी अंग्रेजी के कारण उन्होंने अंग्रेजी भाषा की फिल्म टार्जन गोज टू इंडिया में रोल ऑफर हुआ. यह उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. दो बदन, मेरा नाम जोकर, अरण्येर दिन रात्रि, नमक हराम, कभी- कभी जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया. उस दौर में एक तरफ जहां सिमी अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियों बटोर रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह काफी लाइमलाइट में रहती थीं.
उस दौर में कई नामी गिरामी हस्तियों के साथ उनके अफेयर की खबरें आईं. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के साथ उनका रिश्ता खूब चर्चा का विषय रहा. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में थे और साथ वक्त बिताते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से मिलने से पहले मंसूर अली खान सिमी के प्यार में पागल थे. क्रिकेट जगत और बॉलीवुड में उनके रिश्ते के बारे में काफी लोगों को पता था, क्योंकि सिमी अक्सर मंसूर अली के मैचों में जाती थीं और वह उनकी शूटिंग पर जाकर उन्हें सरप्राइज देते थे.
लेकिन जब मंसूर अली की मुलाकात शर्मिला टैगोर से हुई तो सब कुछ बदल गया. तब मंसूर अली ने पहले सिमी से ब्रेकअप किया, फिर शर्मिला टैगोर के साथ रिलेशन में आए. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंसूर शर्मिला के बारे में बताने के लिए सिमी के अपार्टमेंट में गए. मंसूर को देखकर, सिमी ने उन्हें नींबू पानी ऑफर किया, सिमी को पहले से ही अंदाजा था कि क्या होने वाला है. इसलिए उन्होंने अपना संयम बनाए रखा, कोई तमाशा नहीं किया और मंसूर के साथ लिफ्ट तक गईं. मंसूर ने उन्हें आने से मना किया था, लेकिन वह उनके साथ बाहर गई और उसने शर्मिला को लिफ्ट के पास इंतजार करते देखा. दोनों महिलाएं चुपचाप एक-दूसरे को देखती रहीं.
सालों बाद, सिमी गरेवाल होस्ट बनीं और उन्होंने मंसूर अली खान और उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर को अपने टॉक शो में बुलाया. हालांकि उन्होंने अपने शो में अपने अफेयर के बारे में बात नहीं की, लेकिन सिमी ने पटौदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में लिखा और बताया कि कैसे वह और मंसूर रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा,'पटौदी और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. मंसूर और मैंने एक-दूसरे को तब डेट किया, जब वह भारत के कप्तान थे.
वह हमेशा सहज रहते थे और मेरी शूटिंग पर आते थे - फिल्म यूनिट के लिए यह बहुत खुशी की बात थी. शर्मिला टैगोर और मैं सोशल फ्रेंड्स और सहकर्मी थे. और फिर बेशक वे मिले और बाकी सब तो आप जानते ही हैं. मैंने पाया कि मंसूर बिल्कुल नहीं बदले थे. वह एक समझदार, लॉजिकल और ईमानदार व्यक्ति बन गए. अभी भी उनमें शर्मिला टैगोर का आकर्षण बरकरार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं