विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2025

श्रीदेवी को हर वक्त रहती थी बढ़ती उम्र और खूबसूरती की चिंता, सामने आया मिस हवा हवाई की कॉस्मेटिक सर्जरी का सच

लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी से मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए पायल घोष ने उनकी कॉस्मेटिंक सर्जरी और फिटनेस रुटीन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि श्रीदेवी से मिलने के बाद मैंने सभी स्किन ट्रीटमेंट बंद करवा दिए.

श्रीदेवी को हर वक्त रहती थी बढ़ती उम्र और खूबसूरती की चिंता, सामने आया मिस हवा हवाई की कॉस्मेटिक सर्जरी का सच
पायल घोष ने सुनाया श्रीदेवी से मुलाकात का किस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला के दुखद निधन के बाद एक्ट्रेस पायल घोष ने लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया. श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए पायल ने बताया कि श्रीदेवी अपनी बढ़ती उम्र को लेकर बहुत चिंतित रहती थीं. इसके लिए उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. पायल ने कहा, "साल 2017 की बात है जब मैं उनसे ओशिवारा में एक क्लिनिक पर मिली थी. हमारी बातचीत बस दो मिनट की थी. मैं हमेशा उनकी खूबसूरती और अंदाज की फैन रही हूं. इसलिए मैंने उनसे उनकी खूबसूरती का राज पूछा. मुझे हैरानी हुई जब उन्होंने कहा कि वह उम्र बढ़ने के डर से कॉस्मेटिक सर्जरी कराती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वजन बनाए रखने और फिट दिखने के लिए वह खुद को भूखा रखती थीं."

पायल घोष ने कहा, "श्रीदेवी से उस बात के बाद उनका सोचने का तरीका बदल गया. उस बातचीत का मेरे जीवन पर बड़ा असर पड़ा. उसी वक्त मैंने अपने सभी स्किन ट्रीटमेंट्स को बंद करने का फैसला किया. मैं नहीं चाहती थी कि मेरी जिंदगी भी ऐसी हो."

पायल ने बोटॉक्स और फिलर्स जैसे स्किन ट्रीटमेंट्स के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये ट्रीटमेंट्स एक्टर्स की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा, "पहले श्रीदेवी जी ने ये किया था और अब शेफाली जरीवाला की मौत एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाला उदाहरण है कि कैसे एक्टर्स बोटॉक्स, फिलर्स और इस तरह के ट्रीटमेंट्स के चलते अपनी जिंदगी जल्दी गवां रहे हैं. यह दुखद और अफसोसजनक भी है. ये ट्रीटमेंट्स एक्टर्स की जान ले रहे हैं. मुझे लगता है कि जिंदगी से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं होता, है न? मैं सच में उम्मीद करती हूं कि एक्टर्स इन दुखद मौतों से सबक लें और ऐसे ट्रीटमेंट्स और दवाओं से दूर रहें."

'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया था. खबरों के मुताबिक, वह एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स सहित कई तरह की दवाएं ले रही थीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने खाली पेट दवाएं ली थीं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बहुत नीचे चला गया और इसी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com