विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2018

Sridevi ने इस वजह से कर दिया था अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार

श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ‘लम्हे’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’ और ‘जोशीले’ जैसी फिल्म में भी नजर आई थी. दोनों ने लगभग दर्जन भर फिल्में एक साथ की थीं.

Sridevi ने इस वजह से कर दिया था अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार
54 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुबई में हुआ श्रीदेवी का निधन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल के साथ श्रीदेवी ने दी करियर की सबसे बड़ी हिट और फ्लॉप
दर्जन भर फिल्मों में जमी इनकी जोड़ी
माधुरी दीक्षित से पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी 'बेटा'
नई दिल्ली: श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी ‘मि. इंडिया’ और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ दोनों ही दी हैं. एक समय था दोनों की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता था. श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ‘लम्हे’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’ और ‘जोशीले’ जैसी फिल्म में भी नजर आई थी. दोनों ने लगभग दर्जन भर फिल्में एक साथ की थीं. लेकिन श्रीदेवी के करियर में एक मौका वो भी आया जब उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया. अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी.

LIVE: दोपहर तक मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, सदमे में बॉलीवुड
 
sridevi anil kapoor

'मि. इंडिया' के सेट पर अनिल कपूर और श्रीदेवी


Sridevi के करीब आने के लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार थे बोनी कपूर, छोड़ा था पहली पत्नी का साथ

जी हां, श्रीदेवी ने ऐसा उस समय किया था जब उन्हें ‘बेटा’ फिल्म ऑफर हुई थी. इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की दिग्गज स्टार बना दिया और उन्हें इससे ‘धक धक गर्ल’ नाम भी मिला. बताया जाता है कि श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वे उनके साथ पहले ही काफी फिल्में कर चुकी थीं. इसलिए श्रीदेवी बार-बार एक ही चीज को रिपीट नहीं करना चाहती थीं.
 
sridevi jeetendra

फिल्म 'हिम्मतवाला' के सेट पर श्रीदेवी और जीतेंद्र.


Sridevi: जब श्रीदेवी और जया प्रदा को राजेश खन्ना ने कर दिया था एक ही कमरे में बंद, और फिर...

अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन श्रीदेवी ने जीतेंद्र के साथ सबसे ज्यादा फिल्म की हैं और लगभग 16 फिल्में दोनों ने एक साथ दी हैं. दिलचस्प यह है कि दोनों की जोड़ी वाली एक साथ 11 फिल्में हिट रही हैं. श्रीदेवी की पहली बड़ी हिट फिल्म ‘हिम्मतवाला (1983)’ भी जीतेंद्र के साथ ही थी.

VIDEO: एनडीटीवी को दिया श्रीदेवी का आखिरी इंटरव्यू ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: