
साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने दिग्गज निर्देशक शंकर की फिल्म "आरसी15" के पहले चरण की शूटिंग बुधवार को पूरी कर ली. "आरसी15" अथवा "एसवीसी50" के नाम से चर्चित यह फिल्म राम चरण के करियर की 15वीं फिल्म होगी जबकि निर्माता कंपनी श्री वेंकेटश्वर क्रिएशंस के बैनर तले बनने वाली यह 50वीं फिल्म होगी.
निर्माता कंपनी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक बयान जारी कर पहले चरण की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी. श्री वेंकेटश्वर क्रिएशंस ने ट्वीट कर कहा, " शूटिंग पूरी हुई. पुणे, सतारा और फाल्टन में फिल्म की शूटिंग का पहला चरण पूरा हुआ.
सुपरस्टार राम चरण और दिग्गज निर्देशक शंकर अपनी इस फिल्म के जरिए दर्शकों का खास मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं." राम चरण के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. यह फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी.
यह भी देखें: Mine And Yours Season 2: नए दौर की प्रेम कहानी लाई हैं Kubbra Sait और Sayani Gupta
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं