विज्ञापन

साउथ की पहली लेडी सुपरस्टार, जिन्होंने अनिल कपूर के साथ 36 साल पहले किया डेब्यू, अब पहचानना फैंस के लिए होगा मुश्किल

South first lady superstar: साउथ की कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और एक ही फिल्म से लोगों में अपनी छाप छोड़ दी थी. एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अनिल कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

साउथ की पहली लेडी सुपरस्टार, जिन्होंने अनिल कपूर के साथ 36 साल पहले किया डेब्यू, अब पहचानना फैंस के लिए होगा मुश्किल
South first lady superstar अनिल कपूर के साथ इस साउथ की एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू
नई दिल्ली:

साउथ का जलवा इस समय इंडस्ट्री में काफी देखने को मिल रहा है. फिर वो साउथ की फिल्में हो या इनके कलाकार. हर किसी ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने का फैसला कर लिया है. साउथ के स्टार्स को अपनी फिल्मों में लेने के लिए बॉलीवुड मेकर्स लगे हुए हैं. 1989 में ऐसी ही साउथ की एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म में ही अनिल कपूर के साथ काम किया था. इस एक्ट्रेस को अगर आप अभी देख लेंगे तो पहचान पाना मुश्किल होगा. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

कौन है ये साउथ की एक्ट्रेस

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि विजयशांति हैं. विजयशांति ने अनिल कपूर के साथ ईश्वर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. 1989 में आई ईश्वर में अनिल कपूर के साथ विजयशांति रोमांस करते हुए नजर आईं थीं. अनिल कपूर और विजयशांति की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था.

विजयशांति को पहचान पाना हुआ मुश्किल

वायरल हो रहा वीडियो एक इवेंट का है जिसमें विजयशांति केक कट करके किसी को खिलाती नजर आ रही हैं. वो बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ डेनिम पहनी हुई है. विजयशांति को इस लुक में देखकर कोई पहचान भी नहीं पा रहा है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये साउथ की पहली लेडी सुपरस्टार हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- ये ईश्वर मूवी. वहीं एक ने लिखा- अभी भी सुंदर हैं. विजयशांति के इस वीडियो पर लोग कई हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें विजयशांति अब एक्टिंग छोड़कर राजनीति ज्वाइन कर चुकी हैं.  विजयशांति को  13 मार्च 2025 को सर्वसम्मति से तेलंगाना विधान परिषद का सदस्य चुना गया. उन्होंने जब राजनीति की शुरुआत की थी तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. जबकि नंदमुरी कल्याण राम स्टारर हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा अर्जुन सन ऑफ वैजयंती में एक्ट्रेस विजयाशांति कल्याण राम की मां की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: