
Arjun Son Of Vyjayanthi Teaser: बॉक्स ऑफिस पर नई नई फिल्मों के आने का दौर शुरू हो चुका है. जहां विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है तो वहीं अब ईद के मौके पर फैंस को सलमान खान की सिकंदर का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच साउथ की अपकमिंग फिल्म अर्जुन सन ऑफ वैज्यंती का टीजर सामने आया है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे है. जहां 2024 में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का राज रहा तो वहीं साउथ के अर्जुन की कहानी दर्शकों का ध्यान खींचने पर मजबूर कर रही है, जिसकी पहली झलक आते ही फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए नजर आ रहे हैं.
नंदमुरी कल्याण राम स्टारर हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा अर्जुन सन ऑफ वैजयंती में एक्ट्रेस विजयाशांति कल्याण राम की मां की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. प्रदीप चिलुकुरी, जिन्होंने पहले राजा चेयी वेस्थे बनाई थी. वह इस फिल्म के निर्देशक हैं. लीड एक्टर ने फिल्म के बारे में, अर्जुन सन ऑफ वैजयंती का लुक विजयाशांति की ब्लॉकबस्टर कार्तव्यम से मिलता जुलता है. टीज़र की शुरुआत, एक ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी वैजयंती की कहानी से होती है, जिसे मौत से डर नहीं लगता. वह अपने बेटे अर्जुन से इमोशनली जुड़ी नजर आती है और चाहती है कि वह भी उसकी तरह ही पुलिस वाला बने. जब विजाग में कानून और व्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो जाती है, तो अर्जुन अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ जाते हुए दिखता है. हालांकि, वैजयंती किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं करती, भले ही वह उसके किसी करीबी द्वारा किया गया हो. इस वजह से, मां और बेटे के बीच अनबन देखने को मिलती है.
फिल्म में हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स हैं, लेकिन कल्याण राम और विजयशांति के बीच भावनात्मक बंधन अर्जुन सन ऑफ वैजयंती की कहानी को एक अलग मोड़ देता दिख रहा है. फिल्म की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और सई मांजरेकर अर्जुन सन ऑफ वैजयंती में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. श्रीकांत भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जिसे मुप्पा वेंकैया चौधरी, सुनील बालूसु, अशोक वर्धन मुप्पा और कल्याण राम द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जा रहा है. कंटारा फेम अजनीश लोकनाथ संगीतकार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं