विज्ञापन

साउथ के इस बड़े स्टार की बीवी है इस एक्टर की फैन, बोले- मैं कुछ भी कर लूं वो कहती है....

सूर्या ने बताया कि अभी मेरी और उनके फेवरेट स्टार की फिल्म साथ आ रही है तो वे असमंजस में हैं कि कौन सी फिल्म पहले देखें.

साउथ के इस बड़े स्टार की बीवी है इस एक्टर की फैन, बोले- मैं कुछ भी कर लूं वो कहती है....
सूर्या ने बताया किसकी फैन है पत्नी
नई दिल्ली:

एक्टर विक्रम और मोहनलाल की आने वाली फिल्में वीरा धीरा सूरा और एल2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हो रही हैं. अपनी फिल्म का प्रचार करते हुए विक्रम ने बताया कि उनकी पत्नी शैलजा बालकृष्णन मोहनलाल की बहुत बड़ी फैन हैं और इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इस गुरुवार को सबसे पहले कौन सी फिल्म देखें. विक्रम ने हाल ही में केरल में फिल्म को प्रमोट किया जब उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह ‘अच्छा' है कि वीरा धीरा सूरा और एल2 एम्पुरान दोनों एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. फिर उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मलयालम सुपरस्टार की बहुत बड़ी फैन हैं और कहा, “मैं उनका का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन मेरी पत्नी मुझसे भी बड़ी फैन हैं. मैं जो भी करता हूं, और अगर मैं कुछ बहुत अच्छा भी करता हूं, तो वह कहती है कि मोहनलाल उसे बेहतर करते हैं. मैंने उनसे पूछा कि वह कौन सी फिल्म पहले देखेंगी (वीरा धीरा सूरा या एल2 एम्पुरान) और उन्होंने कहा कि वह दोनों फिल्में देखेंगी.”

वीरा धीरा सूरा और एल2 एमपुरान के बारे में

वीरा धीरा सूरन, जिसे वीरा धीरा सूरा: पार्ट 2 के तौर पर भी जाना जाता है, एसयू अरुण कुमार के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म का प्रीक्वल पार्ट 1 होगा, जिसकी शूटिंग अभी बाकी है. विक्रम के अलावा, फिल्म में सूरज, एसजे सूर्या, सिद्दीकी, दशहरा विजयन और भी दूसरे सितारे हैं. एक्शन-ड्रामा में संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है. पहला पार्ट कब रिलीज होगा इसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है.

एल2 एम्पुरन को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें मोहनलाल 2019 की फिल्म लूसिफर से अपना किरदार दोहराते हैं. फिल्म में पृथ्वीराज, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन, इंद्रजीत, कार्तिकेय देव, किशोर कुमार जी, सूरज वेंजारामुडु और फाजिल समेत कई स्टार कलाकार शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com