विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

‘कलियुग’ के भगवान हैं सोनू सूद, दिव्यांग व्यक्ति के लगवाए दोनों हाथ

लॉकडाउन के एक साल बाद भी सोनू सूद लोगों की मदद में लगे हैं. हजारों लोग मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं. गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद सबकी मदद करते हैं. वह कलि युग के भगवान कहे जाते हैं.

‘कलियुग’ के भगवान हैं सोनू सूद, दिव्यांग व्यक्ति के लगवाए दोनों हाथ
‘कलियुग’ के भगवान हैं सोनू सूद
नई दिल्ली:

लॉकडाउन के एक साल बाद भी सोनू सूद लोगों की मदद में लगे हैं. हजारों लोग मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं. गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद सबकी मदद करते हैं. वह कलि युग के भगवान कहे जाते हैं. सोनू सूद ने हाल ही में एक व्यक्ति की मदद की, जिसका हाथ कटा हुआ था. सोनू सूद ने कहा, फर्ज था निभा दिया. फैन ने कहा, कलि युग के भगवान हैं आप. सोनू सूद के एक फैन ने राजू अली की मदद की, जिसके हाथ कटे हुए थे.

राजू अली, जिनके दोनों हाथ कटे हुए थे, एक कठिन जीवन जी रहे थे. वह मदद के लिए सोनू सूद के पास पहुंचे. कुछ ही दिनों में उन्हें हाथों का नया जोड़ा मिल गया. "फर्ज था, निभा दिया." सोनू सूद ने कहा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, फर्ज था निभा दिया. सोनू सूद ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. एक फैन ने कहा, "झुक कर जो उठा ले गरीब को कौन मसीहा होता है." एक दूसरे फैन ने कहा,"असली हीरो, ग्रेट सोनू सूद."

सोनू सूद अब बतौर लेखक भी काम करने जा रहे हैं. एक्टर ने अपनी आगामी फीचर फिल्म फतेह के साथ अपने लेखन की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से लिख रही फिल्म असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है.एक्टर ने कहा कि फिल्म डिजिटल घोटालों के एक महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में बात करती है और वह पिछले डेढ़ साल से पटकथा पर काम कर रहे हैं. "हम इस पर डेढ़ साल से काम कर रहे हैं. व्यक्तिगत रूप से  मैंने स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर बहुत काम किया है, मैंने काफी कुछ फिल्मों में ऐसा किया है. 

सूद ने कहा कि वह फतेह के लिए एथिकल हैकर्स के साथ परामर्श कर रहे हैं क्योंकि वह एक प्रामाणिक कहानी पेश करना चाहते हैं. "यह बहुत खास है. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि यह 100 प्रतिशत सही है. हमारे पास सबसे अच्छे एथिकल हैकर्स थे जो इसका विस्तृत विवरण देने के लिए हमारे साथ काम कर रहे हैं.

फिल्म ज़ी स्टूडियोज और सूद के बैनर शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है. एक्टर ने यह भी कहा कि फतेह दिसंबर में फ्लोर पर जाने वाली है और जुलाई-अगस्त 2023 तक रिलीज होगी.
 

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: