विज्ञापन

कॉलेज फेस्ट के दौरान सोनू निगम पर भीड़ ने फेंकी पत्थर और बोतलें, बीच में ही रोकना पड़ा कॉन्सर्ट 

सोनू निगम (Sonu Nigam) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में प्रस्तुति दी.  कार्यक्रम में  लाखों की भीड़ थी, जहां भीड़ के एक हिस्से  ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इस स्थिति के कारण सोनू निगम को अपना प्रदर्शन बीच में ही रोकना पड़ा.

कॉलेज फेस्ट के दौरान सोनू निगम पर भीड़ ने फेंकी पत्थर और बोतलें, बीच में ही रोकना पड़ा कॉन्सर्ट 
सोनू निगम पर भीड़ ने फेंकी पत्थर और बोतलें
नई दिल्ली:

सोनू निगम (Sonu Nigam) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में प्रस्तुति दी.  कार्यक्रम में  लाखों की भीड़ थी, जहां भीड़ के एक हिस्से  ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इस स्थिति के कारण सोनू निगम को अपना प्रदर्शन बीच में ही रोकना पड़ा और उन्होंने छात्रों से इस तरह की हरकतें न करने का आग्रह किया, जिससे मंच पर उनकी टीम को खतरा हो सकता था.  हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "मैं आपके लिए आया हूं, यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप एंजॉय  न करें, लेकिन कृपया ऐसा न करें." 

उन्होंने कहा कि उनकी टीम के सदस्य घायल हो रहे हैं. शो का वीडियो एक्स पर वायरल हो गया. कई वीडियोज में सोनू निगम अपने हिट गाने गाते हुए दिखाई दिए. यहां तक ​​कि उनके सामने एक गुलाबी बनी बैंड भी फेंका गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान इसे पहना. फरवरी में सोनू निगम का कोलकाता कॉन्सर्ट भी सुर्खियों में रहा, जब वे अनियंत्रित दर्शकों पर भड़क गए.

कार्यक्रम स्थल से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सोनू निगम भीड़ पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए. उन्हें भीड़ से बार-बार अनुरोध करते हुए सुना जा सकता है. पर यह सबके बाद सोनू ने अपना आपा खो दिया. नाराज सोनू निगम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अगर आपको खड़े होना है तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार."सोनू निगम ने हाल ही में इस साल के पुरस्कारों में नामांकन न मिलने पर IIFA समिति पर कटाक्ष किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: