विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2019

Happy B'day Sonakshi Sinha: एक्ट्रेस बनने से पहले ये काम करना चाहती थीं दबंग की हिरोइन

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Soankshi Sinha) का जन्म 2 जून 1987 को हुआ था.

Happy B'day Sonakshi Sinha: एक्ट्रेस बनने से पहले ये काम करना चाहती थीं दबंग की हिरोइन
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने मनाया अपना जन्मदिन
नई दिल्ली:

फिल्म 'दबंग' (Dabangg) से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा (Soankshi Sinha) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Soankshi Sinha) का जन्म 2 जून 1987 को हुआ था. फिल्म 'दबंग' (Dabangg) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा  (Soankshi Sinha) की एक्टिंग को 'लुटेरा' (Lootera) फिल्म में काफी सराहा गया था. इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा (Soankshi Sinha) ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान दबंग 2 (Dabangg), 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore),  'हॉलीडे' (Holiday) और 'लिंगा' (Linga) जैसी कई हिट फिल्में की हैं. 

क्वीन एलिजाबेथ के घर पर दिखाई दी 'मजनू भाई' की पेंटिंग, अनिल कपूर ने Photo शेयर कर लिखी ये बात

सोनाक्षी सिन्हा (Soankshi Sinha) ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बना लिया है, लेकिन वह एक्ट्रेस बनने से पहले वह फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी. सोनाक्षी सिन्हा  (Soankshi Sinha) ने 2005 में 'मेरा दिल लेके देखो' (Mera Dil Leke Dekho) के लिए कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किया था. इसके अलावा वह (Soankshi Sinha) अभी भी अपने माता-पिता के कपड़े खुद डिजाइन करती हैं. 

अपने एक्स बॉयफ्रेंड और लव लाइफ को लेकर कैटरीना ने कही ये बात, कहा- एक ऐसा दौर भी था...

बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) की पत्नी बनकर एंट्री करने वाली सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने फिल्म 'दबंग' (Dabangg) में अपने रोल के लिए 30 किलो वजन कम किया था. सोनाक्षी सिन्हा (Soankshi Sinha) ने फिल्म 'दबंग' (Dabangg) के जरिए फीमेल डेब्यू केटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दूसरी हिट फिल्म 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अपोजिट काम किया था. इसके बाद सोनाक्षी की अगली हिट फिल्म रही 'सन ऑफ सरदार' (Son of Sardaar). इस फिल्म में सुखमीत बनकर आई सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काम किया था. अपने 9 साल के एक्टिंग करियर में सोनाक्षी सिन्हा  (Sonakshi Sinha) ने अब तक कुल 17 फिल्में की हैं, जिसमें से उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी रही हैं. 

करगिल युद्ध में पैर गंवाने वाले मेजर ने 'सरफरोश' को लेकर लिखी ये बात, भावुक हुए आमिर ने ऐसे दिया जवाब

04je2nn

आपको बता दें कि इस समय सोनाक्षी सिन्हा  (Sonakshi Sinha) लोनावला में दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा  (Sonakshi Sinha) के जन्मदिन पर उन्हें कई बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी है. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू' (Student of The Year 2) की एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने सोनाक्षी सिन्हा को बर्थडे विश करते हुए उनकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की. फोटो शेयर करते हुए अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने कैप्शन लिखा 'फेवरेट एडवाइजर'.

j00uml48
वहीं एक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने भी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के बर्थडे की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें वह केक काटते नजर आ रही हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com