
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और एक्शन का तगड़ा डोज भी देता है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार 'जस्सी रंधावा' से होती है, जो ट्रैक्टर चलाता हुआ नजर आता है. इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है- 'ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना ही लिखा होता है. पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच में फंस गया, तीसरा माफिया फैमिली के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया.''
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का किरदार शादी करके काफी खुश है. हालांकि शादी के चंद दिनों बाद ही पत्नी (नीरू बाजवा) उनसे तलाक मांगने लगती हैं. यहीं से शुरू होती है जस्सी की जिंदगी की असल कहानी, जिसमें एक के बाद एक कई परेशानियां उसके सामने आती हैं. ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी ट्रेलर को और शानदार बनाती है.
ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया जाता है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. फैंस ट्रेलर को देखने के बाद खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए लिखा, "यह फिल्म पिछली से भी ज्यादा धमाकेदार लगेगी." दूसरे फैन ने लिखा, ''अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, आप दिल पर छा गए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं