
सिंगर ड्रेक का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में उनके अपार्टमेंट के अंदर एक ड्रोन देखा गया जिसे देखकर वे चौंक गए और उन्होंने उस पर चप्पल से निशाना साधने की कोशिश की. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने इस क्लिप पर रिएक्शन दिए हैं और शेयर किया है कि यह पूरी तरह से नाटक जैसा लग रहा है. क्लिप में ड्रोन कैमरे ने सिंगर के लैपटॉप को को दिखाया जिसमें एक जुआ खेलने वाली साइट खुली हुई थी. जैसे ही ड्रेक कमरे ने एंट्री ली वह ड्रोन को देखकर चौंक गया और अपनी चप्पल से उस पर निशाना साधा. ड्रोन उस हमले से बच गया और अपार्टमेंट से बाहर निकल आया.
ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन
X पर वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक शख्स ने कमेंट किया, यह इतना नाटक जैसा है कि यह गलत है कि उसने सोचा कि हम इस पर यकीन करेंगे. एक ने ड्रोन ऑपरेटर की परछाई देखी और लिखा: सब प्लान्ड है, ड्रोन पायलट कोने में बैठा है.
Someone flew a drone to Drake's penthouse in Sydney, Australia and caught him gambling 😭 pic.twitter.com/1M5xKpmJx9
— FearBuck (@FearedBuck) February 18, 2025
एक कमेंट में लिखा था, बारीक @Stake प्रोडक्ट प्लेसमेंट: ग्लास पूरी तरह से भरा हुआ, होमपेज फीचर, जीरो डिस्ट्रैक्शन...मार्केटिंग टीम सैलरी बढ़ने की हकदार है 🫡 दूसरे ने कहा, मैं यह सोचने से इनकार करता हूं कि यह उस जुआ साइट का विज्ञापन नहीं है.
ड्रेक ने हाल ही में PartyNextDoor के साथ मिलकर अपना नया एल्बम $ome $exy $ongs 4 U रिलीज किया. ट्रैक गिम्मी ए हग में उन्होंने अपने पिछले झगड़ों के बारे में बात की. इस बीच सिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के एक शो में नकली बुलेट होल से सजी एक हुडी पहनी, जिसने सभी का ध्यान खींचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं