विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

आम आदमी ही नहीं अमीरों पर भी बारिश का कहर, 2000 करोड़ नेटवर्थ वाले इस सिंगर के घर में भर गया पानी तो शेयर किया वीडियो  

Drake Video: हॉलीवुड रैपर ड्रेक ने टोरंटो में अपने घर में बारिश का पानी भरने का एक वीडियो शेयर किया है.

आम आदमी ही नहीं अमीरों पर भी बारिश का कहर, 2000 करोड़ नेटवर्थ वाले इस सिंगर के घर में भर गया पानी तो शेयर किया वीडियो  
ड्रेक ने घर में पानी भरने का वीडियो शेयर किया है
नई दिल्ली:

भारत हो या विदेश... बारिश की आफत किसी के लिए भी मुसीबत बन सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक सिंगर का लेटेस्ट वीडियो कह रहा है. दरअसल, कनाडा के टोरंटों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते बाढ के हालात बन गए हैं. सड़कों पर गाड़ियां जलमग्न और घरों में पानी का आगमन होता दिख रहा है. इसी बीच 2000 करोड़ से ज्यादा का नेटवर्थ रखने वाले कैनेडियन सिंगर ड्रेक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर की झलक दिखा रहे हैं. जहां पानी भर गया है और वह उस पानी को बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए क्लिप में भूरे रंग का पानी टोरंटो स्थित कनाडाई गायक-रैपर के बंगले के एक हिस्से से भरता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि शहर में तीन बड़े तूफानों के कारण बारिश हुई है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और लोग फंस गए हैं. 

ड्रेक ने इंस्टाग्राम पर मज़ाक में कहते हैं कि बहता पानी 'बेहतर होगा अगर एस्प्रेसो मार्टिनी हो'. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, जिसमें वह और एक अन्य व्यक्ति गंदगी को साफ करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे.

37 वर्षीय ड्रेक एक कैनेडाई रैपर, गायक और एक्टर हैं. वहीं उकी पॉपुलैरिटी इस बात से लगाई जा सकती है कि उनके इंस्टाग्राम पर 145 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि उनका नेटवर्थ 2010 करोड़ का बताया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com