विज्ञापन

रिलीज से पहले ही छाई सलमान खान की Sikandar, इस मामले में कोई फिल्म नहीं ले पा रही भाईजान से टक्कर

सिकंदर (Sikandar) सलमान खान की अगली फिल्म है जो ईद के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होगी. रिलीज से पहले ही सिकंदर ने इस मामले में बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

रिलीज से पहले ही छाई सलमान खान की Sikandar, इस मामले में कोई फिल्म नहीं ले पा रही भाईजान से टक्कर
Sikandar: सलमान खान की सिकंदर का जलवा, भाईजान यहां बने सुल्तान
नई दिल्ली:

आईएमडीबी के पेज पर मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट पर अकसर फैन्स की नजर रहती है. इस समय तो एक सुपरस्टार के फैन्स की निगाहें इसी लिस्ट को खंगाल रही हैं. हम बात कर रहे हैं सलमान खान के फैन्स की. ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) रिलीज हो रही है. अब देखना यह है कि इस फिल्म ने आईएमडीबी की लिस्ट में कहां जगह बनाई है तो हम बता देते हैं कि सिकंदर के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. सिकंदर ने आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बना ली है.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में पहले नंबर पर सिकंदर है. दूसरे नंबर पर साउथ की फिल्म रॉबिनहुड है. तीसरे पर खाकी: द बंगाल चैप्टर और चौथे स्थान कन्नेड़ा है. दोनों ही वेब सीरीज है. कन्नेड़ा अपनी अनूठी कहानी की वजह से चर्चा में है. पांचवें नंबर पर रेट्रो है, ये सूर्या की अगली फिल्म. छठे नंबर पर L2: एम्पुरान है, जिसमें मोहनलाल नजर आएंगे. थ्रिलर साड़ी सातवें नंबर पर है, जो इमोशनल ड्रामा है. साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की गुड बैड अग्ली आठवें नंबर पर है. जबकि मैड स्क्वायर और बैदा नौवें और दसवें नंबर पर है.

सलमान खान की सिकंदर को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्टर किया है और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म में डील रोल में भूमिका में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम का है. सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों से एक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: