
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एटली के मचअवेटेड कोलैब में थोड़ी देरी हो गई है, एक्टर ने हाल ही में एक प्रेस मीट के दौरान इस खबर को कनफर्म किया. इस एक्शन से भरपूर एंटरटेनमेंट फिल्म का काम इस साल शुरू होना था लेकिन मेकर्स इस फिल्म के बजट पर दोबारा विचार विमर्श कर रहे हैं इसलिए फिल्म को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है. उम्मीद है कि यह फिल्म एक धमाकेदार फिल्म होगी, लेकिन फिलहाल जो खबरें हैं उनके मुताबिक इसे फाइनैंशियल चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते इसके स्केल और प्रोडक्शन वैल्यू को दोबारा देखा जा रहा है. इस बीच सलमान खान जो फिलहाल दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं ने अभी तक शूटिंग के लिए नई तारीखें फिक्स नहीं की हैं.
फैन्स इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो जवान के बाद एटली की दूसरी हिंदी फिल्म है, लेकिन देरी के चलते यह साफ नहीं है कि मेकिंग कब शुरू होगी. प्रोड्यूसर्स ने अभी तक फिल्म के लिए नई टाइमलाइन की अनाउंसमेंट नहीं की है.
जवान को डायरेक्ट करने के अलावा एटली ने कहानी और स्टोरीबोर्ड भी तैयार किया है. 7 सितंबर, 2023 को प्रीमियर हुई इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और दूसरे कलाकार थे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया था. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 1,150 करोड़ रुपये की कमाई की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं