विज्ञापन

जाट के शोर में भूल मत जाना सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, भाईजान की फिल्म ने 17 दिन में कमाए इतने करोड़

सिकंदर सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नजर आए. इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसमें काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी सपोर्टिंग रोल में हैं.

जाट के शोर में भूल मत जाना सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, भाईजान की फिल्म ने 17 दिन में कमाए इतने करोड़
Sikandar Box Office Collection
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर के बॉक्स ऑफिस नंबरों में सिनेमाघरों में तीसरे सोमवार को गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 17वें दिन इस एक्शन ड्रामा ने 25 लाख रुपये की कमाई की. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिकंदर की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई अब 109.36 करोड़ रुपये हो गई है. सिकंदर में संजय राजकोट की कहानी है, जो भ्रष्टाचार से लड़ता है और लोगों के लिए खड़ा होता है. रश्मिका मंदाना ने सलमन खान यानी कि संजय राजकोट की पत्नी, साईश्री राजकोट का किरदार निभाया है.

दोनों एक्टर्स की उम्र में 31 साल का फर्क है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इस मुद्दे पर बोलते हुए सलमान ने कहा, "फिर वो बोलते हैं 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में, अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी." 

सिकंदर सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नजर आए. इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसमें काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी सपोर्टिंग रोल में हैं. सिकंदर को प्रोड्यूस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है. ये फिल्म इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी लेकिन ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फैन्स ने शुरुआत में तो फिल्म देखी लेकिन रिव्यू आने के बाद धीरे-धीरे कमाई में गिरावट ही देखने को मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com