OTT Ki Meena Kumari: गुजरे दौर से लेकर आज तक मीना कुमारी की जगह ले सके ऐसी कोई एक्ट्रेस नजर नहीं आई. जिसकी एक्टिंग में भी दम हो, जो स्क्रीन पर आए तो उसे चकाचौंध कर जाए और ट्रैजिक सीन्स में अपने साथ साथ दर्शकों को भी रोने पर मजबूर कर दे. बड़े पर्दे पर न सही लेकिन ओटीटी की दुनिया में जरूर ऐसी एक एक्ट्रेस है जो अपने गम में डूबती है और दर्शकों को भी डूबने पर मजबूर कर देती है. एक्टिंग के इसी फन की वजह से इस फनकारा को अगर ट्रेजेडी क्वीन का नाम दें तो भी कुछ गलत नहीं होगा. ये एक्ट्रेस हैं Shweta Tripathi.
Shweta Tripathi का नाम आज के दौर की उम्दा एक्ट्रेस में शामिल हैं. जिनके चेहरे पर नजाकत और नफासत दोनों साफ नजर आती हैं. जिनकी एक्टिंग इतनी उम्दा है कि हर रोल के साथ दर्शकों को कंविंस कर लेती हैं. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने को पहचान मिली मसान मूवी से इस फिल्म में शालू गुप्ता के रोल के लिए उन्हें जी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी मूवी हरामखोर में भी अहम भूमिका में नजर आईं. इसके बाद भी वो फिल्मी दुनिया में तो सक्रिय रहीं. लेकिन ओटीटी पर भी दखल दिया. और, यहां उनके हर रोल की जमकर तारीफ हुई. ये भी इत्तेफाक है कि श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अधिकांश रोल ट्रेजिक रहे. जिस वजह से उन्हें ओटीटी की मीना कुमारी कहा जा सकता है.
वैसे तो ये काली काली आंखें फेम Shweta Tripathi, खुद को मिले मीना कुमारी के टैग से काफी खुश हैं. लेकिन फिर भी वो एक्टिंग की दुनिया में कुछ अलग फ्लेवर भी ट्राई करना चाहती हैं. एनडीटीवी के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी आगे की प्लानिंग है कि वो कॉमेडी रोल्स में भी नजर आएं. और, दर्शकों के सामने अपनी एक्टिंग का एक और पहलू पेश कर सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं