अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Nanda) की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को डिजाइनर अबू जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. दरअसल, अबू जानी और संदीप खोसला अपने डिजाइनिंग करियर के 33 साल सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने श्वेता बच्चन नंदा की शादी की कई यादगर तस्वीरें शेयर की. इन फोटो को शेयर करते हुए श्वेता बच्चन के लहंगे की सारी जानकारी दी. अपनी शादी में श्वेता ने मरून रंग का वेलवेट लहंगा पहना था.
बता दें श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की शादी 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा (Nikhil Nanda) के साथ हुई थी. श्वेता की शादी के जोड़े में एक तस्वीर शेयर करते हुए अबू जानी और संदीप खोसला ने लिखा, 'श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शानदार शादी, जया हमारी बहन जैसी हैं और हम श्वेता के मामा जैसे हैं. हम श्वेता और अभिषेक को उनके बचपन के समय से जानते हैं. तो ये शादी हमारे लिए काम से कहीं ज्यादा थी और इनके लिए हमारे दिल में खास जगह है. निखिल और उनक परिवार भी हमारे बहुत करीब है.'
Man Vs Wild में Bear Grylls ने PM को कह दिया कुछ ऐसा, इमोशनल हो गए मोदी...देखें Video
उन्होंने आगे लिखा, 'तो हमारा पहला इंटीरियर प्रोजेक्ट उनका घर दोबारा डिजाइन करना था. तो ये शादी हमारे लिए बहुत मायने रखती है. ये हमारे लिए बेहद इमोशनल समय था.' अबू और संदीप ने श्वेता नंदा की शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन का हाथ थामे चल रही हैं.
बता दें श्वेता नंदा की 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा के साथ शादी हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्तय.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं