विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2021

Video: इस लड़की ने कुछ इस अंदाज में किया शिव तांडव, यूट्यूब पर 15 लाख बार देखा गया वीडियो

Video: यूट्यूब पर शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia) का एक वीडियो है जिसमें उन्होंने कमाल का डांस किया है. यह डांस फॉर्म कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि वे तांडव कर रही हैं.

Video: इस लड़की ने कुछ इस अंदाज में किया शिव तांडव, यूट्यूब पर 15 लाख बार देखा गया वीडियो
शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia) के 'तांडव' का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Video: यूट्यूब (YouTube) पर इन दिनों ढेरों तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है. कॉमेडी से लेकर डांस तक हर तरह का मसाला मौजूद है. यही नहीं, यूट्यूब की दुनिया के नए सुपरस्टार भी हैं. जिनके व्यूज लाखों-करोड़ों में जाते हैं. यूट्यूब पर शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia) का एक वीडियो है जिसमें उन्होंने कमाल का डांस किया है. यह डांस फॉर्म कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि वे तांडव कर रही हैं. शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia Dance Video) शिव ताण्डव स्तोत्र पर तांडव कर रही हैं. 

जंगल में गाय-भैंसों की निगरानी के लिए जीप से निकले धर्मेंद्र, बोले- बछड़ा बड़ा हो गया...देखें Video

शिरूश्री सेकिया (YouTuber Shirushree Saikia) के एक्सप्रेशंस और डांस करने का अंदाज बहुत ही कमाल का है. यह डांस वीडियो एकलव्य डांस एकेडमी की पेशकश है. इसका कॉन्सेप्ट और कोरियोग्राफी दोनों ही शिरूश्री सेकिया की हैं. इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

रुबीना दिलैक को मिली ऐसी खुशी सीढ़ियों पर ही लगीं नाचने, देखें बिग बॉस विनर का Video

शिरूश्री सेकिया (Shirushree Saikia) के इस डांस वीडियो पर फैन्स ने खूब कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'मैंने पहली बार किसी को इतनी ऊर्जा के साथ डांस करते हुए देखा है. शानदार कोशिश. भगवान आपकी मदद करे.' एक फैन ने लिखा है कि आपका नटराज पोज देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, शानदार परफॉर्मेंस. इस तरह वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: