बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों लाइमलाइट से दूर अपने फार्महाउस पर सम बिता रहे हैं. इसके साथ-साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र (Dharmendra Farm House) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गाड़ी से अपनी गाय-भैंसों का चरते हुए देखने निकले हैं. धर्मेंद्र का यह नया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके फार्म हाउस का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि वो बछड़े को देखते ही कहते हैं हमारा बछड़ा बड़ा हो गया है. धर्मेंद्र का यह नया अंदाज फैन्स को हमेशा की तरह आकर्षित कर रहा है और वो लगातार इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
धर्मेंद्र (Dharmendra) जल्द ही 'अपने 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके दोनों बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पोता करण देओल भी नजर आएंगे. बता दें कि धर्मेंद्र का अधिकतर समय अपने फार्महाउस पर ही गुजरता है. 84 वर्षीय धर्मेंद्र कुछ खास मौकों पर ही मुंबई जाते हैं और फिर अपने फार्महाउस पर वापस लौट आते हैं. लॉकडाउन का पूरा समय धर्मेंद्र ने अपने ही फार्महाउस पर गुजारा है. वैसे भी धर्मेंद्र का यह फार्महाउस है भी बहुत ही खूबसूरत और इसके वीडियो और फोटो एक्टर समय-समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं