
फैमिली के साथ दिखे तैमूर अली खान.
- फैमिली के साथ दिखे तैमूर और इनाया
- पापा सैफ की गोद में शर्टलेस दिखे तैमूर
- सोशल मीडिया पर वायरल तैमूर का शर्टलेस अवतार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
करीना कपूर का खुलासा- बेटे का नाम तैमूर नहीं, ये रखा जा रहा था...



(इनपुट: IANS से भी)

फैमिली के साथ तैमूर अली खान.
Photo Credit: विरेंदर चावला.

परिवार के साथ तैमूर और उनकी बहन इनाया.
बेटी की तस्वीर वायरल होने पर घबरा गई थीं सोहा अली खान, बुरी नजर से बचाने के लिए किया ये...
शर्टलेस छोटे नवाब तैमूर पिता सैफ अली खान की गोद में दिखे, उनकी मां करीना बगल में खड़ी नजर आईं. सैफ अली खान अपनी दोनों बहन सोहा और सबा के साथ लंबे अरसे बाद दिखाई दिए. सोहा अली खान यहां पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ स्पॉट हुईं. करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा भी मौके पर मौजूद थीं.

सैफ-करीना के साथ तैमूर.
Photo Credit: विरेंदर चावला.

शर्टलेस दिखे तैमूर.
Photo Credit: विरेंदर चावला.
VIDEO: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं