बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वो नियमित तौर पर योगा (Yoga) करती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने फिटनेस के वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो योगा (Yoga) करती नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो को देख जाना जा सकता है कि वो इस उम्र में भी इतनी फिट कैसे हैं. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को लोगो खूब पसंद कर रहे हैं और उसपर कमेंट्स भी कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने इवेंट्स के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
'सुपर डांसर चैप्टर 3' पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक-दूसरे के सुपरहिट गानों 'घाघरा' और 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' पर एक साथ डांस किया था. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए यह फैन गर्ल पल था और उन्हें माधुरी के साथ कदम मिलाना बहुत मजेदार लगा. जब माधुरी ने उनके डांस कौशल की तारीफ की, शिल्पा बहुत भावुक हो गईं और अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं थीं. शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित के डांस को लोगों ने खूब पसंद किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं