
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शानदार लाइफ स्टाइल मेंटेन करती हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बेटे ताइक्वांडो कंपटीशन में अपने विरोधी को किक मारते नजर आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बेटे जिस तरह से इतनी कम उम्र में ताइक्वांडो फाइट कर रहे हैं, उससे यही अंदाजा लगया जा सकता है कि बड़े होकर वह शानदार एक्शन करेंगे. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन भी लिखा है.
उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती से ढाया कहर, Viral फोटो में दिखा ग्लैमरस लुक, देखें Pics
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने लिखा है, 'मेरे बेटे का पहला ताइक्वांडो कंपटीशन और उसने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.' शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर उनके फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने बेटे की पहचान के लिए बताया है कि वो ब्लू कलर का जैकेट पहना हुआ है. शिल्पा शेट्टी के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्मों से भले ही दूर रहती हैं लेकिन इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग पर बिल्कुल नहीं पड़ा है. इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. शायद इसलिए उनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिनों छाये रहते हैं. शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से फिल्म गाता रहे मेरे दिल से की थी. उन्हें असली पहचान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ हिट हुई फिल्म बाजीगर (Bzaigar) से मिली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं