बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. लेकिन हाल ही में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस लखनऊ की फेमस मक्खन मलाई और जलेबी बड़े ही चटकारे लेकर खा रही हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा (Shilpa Shetty Video) मक्खन मलाई को खाने के लिए कितनी एक्साइटिड हैं. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
BSF के 55वें स्थापना दिवस पर आमिर खान का Tweet हुआ वायरल, एक्टर ने कही ये बात
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस वीडियो में गाना गाते हुए मटके से मक्खन मलाई निकाल रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में फैन्स को सलाह देती भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कह रही हैं, 'जब आप लखनऊ में हों, तो नवाबों की तरह खाओ. संडे है, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. ध्यान में रहे, मैं योग करती हूं, आप भी करना चालू कर दें, अगर आपको खाना है. अगर खाना है तो ऐसे ही खाना चाहिए, स्वस्थ रहें, मस्त रहें और संडे बिंज करते रहें.'
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं. अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा (Nikamma)' के जरिए पर्दे पर वापसी करती दिखाई देंगी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ ही अभिमन्यु दासानी और शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. रोमांटिंग एक्शन कॉमेडी आधारित यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं