शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने नए फोन को फ्लॉन्ट कर रही हैं. शिल्पा के हाथ में आईफोन 13 का एक बॉक्स है, जिसे वे खोलती हुई नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए शिल्पा ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे आईफोन 13 से बहुत इम्प्रेस्ड हूं. यह सच में आपके फिंगरटिप पर सिनेमेटिक एक्सपीरियंस है'. शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट को कुछ ही देर में 12 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद शिल्पा शेट्टी कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रही थीं. लेकिन वह फिर से पूरी मजबूती के साथ सोशळ मीडिया पर आई हैं. शिल्पा अपने फैन्स के लिए हर दिन कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शिल्पा ने वीडियो शेयर किया है, जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कुंद्रा जी ने दिलाया है क्या?' वहीं कुछ लोग शिल्पा के इस वीडियो को बेहतरीन बताते हुए उनकी खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी जल्द ही 'इंडिया'ज गॉट टैलेंट' में भी बतौर जज नजर आएंगी. शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'हंगामा 2' भी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं