
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. अकसर अपनी फैमिली के साथ वीडियो और फोटो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं शिल्पा हर त्योहार को अपने खास अंदाज में मनाते हुए नजर आती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने बेटे वियान के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे साथ मिलकर क्रिसमस ट्री (Christmas tree) सजा रही हैं. शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसपर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान के साथ वीडियो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा, उन्होंने लिखा- 'वियान कैंडी को खा रहे है. कौन कहता है मां बनना आसान है . साथ में क्रिसमस ट्री सजाते हुए. यह हमारा पसंदीदा काम है.'
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से साथ- साथ अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं. और वह अकसर सोशल मीडिया के जरिएअपनी फिटनेस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं