कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाने वाली विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' (Shikara: The Untold Story Of Kashmiri Pandit) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शिकारा का ट्रेलर न केवल कश्मीरी पंडितों की अनकही कहानी को दर्शा रहा है, बल्कि दर्शकों को झकझोर कर भी रख दिया है. विधू विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, साथ ही लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. तरण आदर्श के साथ-साथ सुमित कदेल जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने शिकारा के ट्रेलर की तारीफ की है.
सारा अली खान का सोशल मीडिया पर फिर चला जादू, मालदीव की Photos से यूं मचाया धमाल
शिकारा के ट्रेलर (Shikara Trailer) की शुरुआत एक खुशहाल परिवार से होती है, जो अपनी ही दुनिया में काफी खुश होते हैं. लेकिन तभी वह अपने आस-पास के घरों में आग लगते हुए और तोड़-फोड़ होते हुए देखते हैं. इसके बाद ट्रेलर में 19 जनवरी, 1990 की घटना को दर्शाया गया, जब कई कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के घरों में आग लगा दी गई. इस घटना से करीब 4 लाख के आसपास कश्मीरी पंडित अपने ही राज्य में शरणार्थी बनकर रह गए. ट्रेलर के अंत में फिल्म की एक्ट्रेस ने कहा, "हम अपने वतन जरूर आएंगे. यहीं पर दिल लगाएंगे, यहीं मरेंगे और यहीं के पानी में हमारी राख बहाई जाएगी."
मुंबई में प्रोटेस्ट के दौरान 'आजादी' के नारों पर इन अंकल ने ऐसे झूमकर किया डांस, Video हुआ वायरल
विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा' (Shikara: The Untold Story Of Kashmiri Pandit) इसी साल 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस घटना पर आधारित इस फिल्म को खुद विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्टर किया है. इस फिल्म के जरिए विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशन की दुनिया में करीब 13 साल बाद अपना कदम रखा है. इस फिल्म में सादिया (Sadia) और आदिल खान (Adil Khan) मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं