शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरीं. घर से निकलने के बाद भी वो लगातार सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की हाल ही में कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को उनके फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. तस्वीरों में शहनाज गिल पीली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा है. बताया जा रहा है कि शहनाज गिल की ये तस्वीरें मुंबई के अंधेरी इलाके से ली गई हैं.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की तस्वीरों को देख फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिखीं, "पंजाब दिख गया. पंजाब की कैटरीना कैफ थी न मैं. अब मैं इंडिया की शहनाज गिल हूं. तो इंडिया की शहनाज गिल मतलब इंडिया की, न कि पंजाब की." अपने वीडियो में थोड़ी देर बाद शहनाज गिल ने कहा, "मजाक कर रही थी."
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं, साथ ही उनका मनोरंजन करने की कोशिश करती हैं. शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. लेकिन बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज गिल की लोकप्रियता में चार चांद लग गए थे. घर में रहते हुए शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ गई थी कि उनका हैशटैग अकसर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता था. हाल ही में जस्सी गिल के साथ उनका नया सॉन्ग 'कह गई सॉरी (Keh Gayi Sorry)' रिलीज हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं