विज्ञापन

VIDEO: होली पर शख्स के चेहरे पर रंग लगाने से अनकंफर्टेबल हुई शहनाज गिल! भड़के फैंस बोले- अगर सिद्धार्थ होता तो... 

शहनाज गिल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस होली पार्टी में शामिल होती दिख रही हैं. जहां उन्हें शख्स के कलर लगाने पर अनकम्फर्टेबल होते हुए देखा जा सकता है.

VIDEO: होली पर शख्स के चेहरे पर रंग लगाने से अनकंफर्टेबल हुई शहनाज गिल! भड़के फैंस बोले- अगर सिद्धार्थ होता तो... 
होली पर रंग लगाने पर अनकम्फरटेबल हुईं शहनाज गिल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 में अपने जॉली अंदाज के लिए फेमस हुईं शहनाज गिल आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. वह सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं फैंस उनके फनी अंदाज और सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती के फैन हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो एक होली पार्टी का है. क्लिप में एक शख्स द्वारा रंग लगाए जाने पर वह अनकम्फर्टेबल होती दिख रही हैं. वीडियो को देख फैंस भी भड़क गए हैं और वह दिवंगत एक्टर और शहनाज के दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल एक होली पार्टी में शामिल होती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने वाइट कलर की ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहना हुआ है. वहीं नो मेकअप लुक के साथ सनग्लासेस पहने हुए हैं. जबकि उनके बाल खुले हुए हैं. हालांकि क्लिप में शहनाज गिल अनकम्फर्टेबल नजर आती हैं. जब एक आदमी, जो चेयर पर खड़ा है. वह एक्ट्रेस के चेहरे पर कलर लगाने की कोशिश करता है. 

आगे शहनाज के चेहरे पर जब शख्स रंग लगाता है तो वह अनकम्फरटेबल हो जाती हैं और रंग को झाड़ने की कोशिश करती हैं. तभी अन्य फीमेल फैन आती हैं और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने लगती हैं. तब एक्ट्रेस खुद को शांत रखते हुए फोटो क्लिक करवाने लगती हैं. इस वीडियो को देख फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, कितना बद्तमीज है ये बंदा. कोई तमीज ही नही है. दूसरे यूजर ने लिखा, अगर सिद्धार्थ वहां होते तो उस आदमी को उसके बिहेवियर के लिए मार जरुर पड़ती. वह बहुत अनकम्फरटेबल महसूस कर रही हैं उस समय. तीसरे यूजर ने लिखा, बद्तमीज इंसान.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: