विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

एंटी ऐजिंग इंजेक्शन लेने के बाद किन बातों को रखना होता है ध्यान, इस एक्ट्रेस ने बताई अपनी दास्तां

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला एंटी ऐजिंग दवाईयां लेती थीं.

एंटी ऐजिंग इंजेक्शन लेने के बाद किन बातों को रखना होता है ध्यान, इस एक्ट्रेस ने बताई अपनी दास्तां
एंटी ऐजिंग इंजेक्शन लेने के बाद किन बातों को रखना होता है ध्यान
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला एंटी ऐजिंग दवाईयां लेती थीं. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार इन दवाइयों का उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा था. ऐसे में एंटी ऐजिंग जैसी दवाइयों को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. इसको लेकर अब एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि एंटी एजिंग या फिर पतले होने के इंजेक्शन जैसी चीजें किस तरह से बॉडी पर असर डाली हैं. 

एनडीटीवी की खास बातचीत में रोजलिन खान ने बताया है कि कैसे एक बार उन्हें डॉक्टर से फटकार लगी थी, जब उन्होंने डॉक्टर से पतले होने का इंजेक्शन लगाने को कहा था. रोजलिन खान ने कहा, 'OZEMPIC का इंजेक्शन लेने के लिए मुझे डॉक्टर ने फटकार दिया. मैं अपने मोटापे के लिए काफी ज्यादा ट्रोल होती हूं और इसलिए मैंने सोचा कि मैं डॉक्टर के पास जाकर उनसे बोलूं कि वो मुझे पतले होने का कोई इंजेक्शन दें. मैंने अपने डॉक्टर से एक बार पूछा भी कि क्या आप मुझे पतले होने वाला इंजेक्शन दे सकते हो तो उन्होंने सीधा बोला कि 'अच्छा मरना चाहती हो तुम', तो मैंने कहा अच्छा ठीक है कोई बात नहीं. 

इसके बाद रोजलिन खान ने ग्लैमर की दुनिया को लेकर कहा,'ये जो सिल्वर स्क्रीन का चस्का होता है ना अगर एक बार लग जाए आपको तो मरते दम तक नहीं जाता.' रोजलिन ने बातचीत में ग्लूटाथिओन इंजेक्शन के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, 'इस इंजेक्शन का प्रोसेस बड़ा सिम्पल होता है.इसके लेने के बाद मैं घर आ के सीधा विटामिन-सी ले लेती थी और जैसे नसों में एनएस चढ़ाया जाता है वैसे ही ये इंजेक्शन भी चढ़ाया जाता है और यह बहुत आसान होता है. इसमें कुछ फील नहीं होता, लेकिन अगर आपका डॉक्टर अच्छा है, एक्सपीरियंस वाला है तो वो आपसे जरूर पूछते हैं कि क्या आपने खाना खाया है, आप खाली पेट तो नहीं हो और नॉर्मली वो आपसे कहते हैं कि आप घर जाके कोई भी वर्कआउट नहीं करेंगे और अगले 24 घंटे तक आप अपने खाने पीने सबका ध्यान रखेंगे. ये नॉर्मली कुछ चीजे बताई जाती हैं, लेकिन लोग ये सब फॉलो नहीं करते.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com