विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2021

शनाया कपूर ने 'ठाड़े रहियो ओ' सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, पारंपरिक रूप देख फैन्स के उड़े होश...

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने क्लासिकल डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो  'ठाड़े रहियो ओ' सॉन्ग पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

शनाया कपूर ने 'ठाड़े रहियो ओ' सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, पारंपरिक रूप देख फैन्स के उड़े होश...
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बनी हुई हैं. उनके शानदार फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. शनाया के वेस्टर्न डांस और ग्लैमरस लुक तो खूब देखें होंगे लेकिन इस बार उनका पारंपरिक रूप इंटरनेट पर छाया हुआ है. शनाया ने क्लासिकल डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया को लता मंगेशकर के फेमस सॉन्ग 'ठाड़े रहियो ओ' पर शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शनाया अपनी डांस टीचर के साथ लता मंगेशकर के फेमस सॉन्ग 'ठाड़े रहियो ओ' पर जबरदस्त क्लासिकल डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उनके डांस स्टेप बहुत ही अच्छे लग रहे हैं. शनाया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'सबसे धैर्यवान और अद्भुत शिक्षक के साथ डांस की प्रैक्टिस करते हुए'. 

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के इस वीडियो पर अब तक 347 हजार बार देखा जा सकता है. साथ ही इस वीडियो पर 52 हजार लाइक और 277 हजार कमेंट आ चुके हैं. शनाया के इस वीडियो पर फैन्स उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Video) अक्सर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं शनाया ने अपनी कजिन जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: