अपनी डेब्यू फिल्म के जरिए ही सक्सेस का स्वाद चखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कि शमिता शेट्टी ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन जैसे स्टारों के साथ फिल्म मोहब्बतें के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. हालांकि इसके बाद कुछ एक फिल्मों को छोड़कर शमिता ज्यादा शोहरत नहीं कमा पाईं लेकिन बॉलीवुड में वो सालों तक अपने आइटम सॉन्ग के जरिए टिकी रही और कमाई करती रहीं. शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता ने फिल्मों के बाद बिग बॉस मे भी हिस्सा लिया और वो कई रियलिटी शोज में भी दिखीं. चलिए आज शमिता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा करते हैं.
पहली फिल्म हिट रही और बाकी फिल्में पिट गईं
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन होने के नाते शमिता भी बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखती थीं. उनकी पहली फिल्म भी हिट रही और इसके बाद उनके पास कई ऑफर आए लेकिन उनके बल पर शमिता अपना करियर सेट नहीं कर पाईं. मोहब्बतें के अलावा शमिता ने बॉलीवुड में जहर, बेवफा, कैश, फरेब जैसी फिल्मों के जरिए अपना करियर संवारने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई. लेकिन उनके आइटम सॉन्ग काफी हिट रहे और इसी की बदौलत वो बॉलीवुड में शरारा गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं. आपको बता दें कि फिल्म मेरे यार की शादी है में शमिता ने शरारा शरारा गाने पर डांस किया था जो काफी हिट रहा.
छोटे पर्दे पर भी किया आगाज
जब शमिता फिल्मों से दूर हुई तो उन्होंने छोटे पर्दे पर आगाज किया और बिग बॉस ओटीटी और इसके बाद बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया. इसके बाद वो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी और डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी दिखीं. आपको बता दें कि ओटीटी पर भी शमिता ने अपना हुनर दिखाया है. ये क्या हुआ ब्रो और ब्लैक विडो में शमिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई लेकिन उनको ज्यादा काम नहीं मिला. पिछले साल ही शमित ने एक बार फिर बॉलीवुड में ट्राई किया और वो टीनेंट नामक फिल्म में दिखाई दी लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं मिल पाया.
करोड़ों में कमाई करती हैं शमिता शेट्टी
शमिता भले ही बॉलीवुड क्वीन ना बन पाईं हो लेकिन कमाई के मामले में वो कई हीरोइनों को मात देती हैं. दरअसल बिजनेस की दुनिया में शमिता शेट्टी को इंटीरियर क्वीन कहा जाता है. शमिता गोल्डन लीफ नामक इंटीरियर कंपनी की मालकिन है और वो साल भर में करोड़ों रुपए की कमाई करती हैं. इसके साथ साथ शमिता अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके भी एंडोर्समेंट के रूप में अच्छी कमाई करती हैं. शौक की बात करें तो शमिता को कारों का शौक है और उनके पास मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और ऑडी जैसी कारों का शानदार कलेक्शन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं