तापसी पन्नू और साकिब सलीम (फिल्म 'दिल जंगली' का एक सीन)
नई दिल्ली:
अभिनेता साकिब सलीम का कहना है कि फिल्म 'दिल जंगली' की शूटिंग ने उन्हें फिल्म के कलाकारों और यूनिट के सदस्यों के साथ एक करीबी व गहरा रिश्ता बनाने में मदद की है. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ उनका रिश्ता ऐसा है कि रोमांटिक दृश्यों की शूटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे को मजाक में छेड़ते थे. साकिब ने कहा, अगर आप हमारे फिल्म के निर्माण के दृश्य को देखेंगे तो आप जान जाएंगे कि हम कैसे शूटिंग कर रहे थे. तापसी और मैं एक बेहद रोमांटिक दृश्य शूटिंग करते थे और जैसे ही निर्देशक 'कट' बोलते हम एक-दूसरे को मजाक में छेड़ना शुरू कर देते.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने शुरू की शूटिंग, शेयर की 'लवरात्रि' की ये फोटो
साकिब सलीम ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि न सिर्फ मैंने बल्कि सबने तापसी के साथ अच्छी दोस्ती कर ली है. हम एक युवा टीम थे और हर कोई एक-दूसरे को ढूंढ़ता रहता। सच कहूं तो मुझे पता भी नहीं चला कि हमने कब शूटिंग पूरी कर ली. फिल्म की टीम ने गुरुवार को होली भी मनाई. पूजा एंटरटेनमेंट निर्मित इस फिल्म में निधि सिंह, अभिलाष थपलियाल और सृष्टि श्रीवास्तव भी हैं.
VIDEO: जुड़वा 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने शुरू की शूटिंग, शेयर की 'लवरात्रि' की ये फोटो
साकिब सलीम ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि न सिर्फ मैंने बल्कि सबने तापसी के साथ अच्छी दोस्ती कर ली है. हम एक युवा टीम थे और हर कोई एक-दूसरे को ढूंढ़ता रहता। सच कहूं तो मुझे पता भी नहीं चला कि हमने कब शूटिंग पूरी कर ली. फिल्म की टीम ने गुरुवार को होली भी मनाई. पूजा एंटरटेनमेंट निर्मित इस फिल्म में निधि सिंह, अभिलाष थपलियाल और सृष्टि श्रीवास्तव भी हैं.
VIDEO: जुड़वा 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं