शाहरुख खान फिलहाल 'जवान' की प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल में उन्होंने ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा. इस सेशन में किंग खान ने अपने फैन्स के एक से एक सवालों के जवाब दिए और जवान के बारे में कुछ मजेदार बातें भी बताईं. आप जानते हैं शाहरुख ने जवान की तैयारी के लिए रजनीकांत और अल्लू अर्जुन की फिल्म देखीं? एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि इस रोल की तैयारी के लिए उन्होंने बहुत सी फिल्में देखीं ? इसके जवाब ने उन्होंने बताया कि फिल्म की तैयारी के लिए उन्होंने एटली कुमार, विजय सर, अल्लु अर्जुन जी, रजनी सर और यश की कई फिल्में देखीं ताकि वो उनके एक्सप्रेशन समझ सकें. इन्हें देखने के बाद मैंने अपने रोल के लिए तैयारी शुरू की.
I watched a lot of films of Atlee. Vijay sir. Allu Arjun ji. Rajni sir. Yash and loads of other stars to understand the language of expression for the world that was being created. And yes then prepped for my own character too. #Jawan https://t.co/F23f2YY2sU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि नयनतारा और विजय के साथ काम का एक्सपीरियंस कैसा रहा ? शाहरुख खान ने बताया कि नयन बहुत ही स्वीट हैं. मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. विजय सर तो एक अलग ही तरह के शानदार एक्टर हैं. असल में उन दोनों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. शाहरुख ने एटली के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा, एटली बहुत ही कूल हैं. वे बेहद हार्डवर्किंग हैं और उनका एक एजेंडा है कि मैं फिल्म में बढ़िया दिखूं. वो जबरदस्त हैं...मैं दुआ करता हूं कि उन्हें, प्रिया और मीर को जिंदगी की हर कामयाबी और खुशी मिले.
Nayan is the sweetest of them all. Too much love and respect. Vijay sir is a ‘mad' actor in a awesome way. So much to learn from both actually. #Jawan https://t.co/HUo4yZ9r5M
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
Atlee is just too too cool. Hard working and with a one point agenda to make me look good in the film. He is superb. I wish him and Priya and Meer the best in life. #Jawan https://t.co/ATeu6ZoPMT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
जब एक यूजर ने शाहरुख को अपने साउथ इंडियन फैन्स के लिए कुछ लिखने को कहा तो उन्होंने कहा, फिलहाल मैं पिछले दो साल से पूरी साउथ युनिट के साथ काम कर रहा हूं. मैं खुद साउथ फैन हूं ब्रो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं