बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी क्यूनेस से अपने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम के मशहूर शहनाज गिल में अब गजब के ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई देते हैं. इन दिनों वे अपने धमाकेदार फोटो और वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फिलहाल तो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) के एक वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो में वे अमेरिकन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गाने को गाती नजर आ रही हैं. इस गाने को गाने से पहले वे कुछ लाइंस बोलती हैं जिसे सुनकर फैंस उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं.
शुरुआत में शहनाज (Shehnaaz Gill) बोलती हैं कि "कौन कहता है कि मुझे इंग्लिश नहीं आती है. इंग्लिश-इंग्लिश ही होती है चाहे वह किसी भी लैग्वेज में क्यों ना हो." इसके बाद वे जस्टिन बीबर के मोस्ट पॉपुलर गाने 'PEACHES' को गाती नजर आती हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे कैप्शन में लिखती हैं कि "घर पर रहो सुरक्षित रहो ये मैंने नई हॉबी अपनाई है. मैं पुराने से खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रही हूं." शहनाज के इस वीडियो पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- "तुम काफी क्यूट हो शहनाज." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-"प्रैक्टिस करो और अच्छा बोल पाओगी."
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बिग बॉस सीजन 13 से अपने एक अलग पहचान बना ली है. शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ "हौंसला रख" (Honsla Rakh) फिल्म में नजर आएंगी फिल्म की शूटिंग कनाडा में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं