बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर अपने लुक और अलग स्टाइल से पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपना एक अलग स्टाइल बनाया है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आता है. उनकी जबरदस्त एक्टिंग के सभी दीवाने हैं. फिल्म विवाह हो या इश्क विश्क उन्होंने अपने अभिनय लोगों के दिल में जगह बनाई है. वहीं उनकी फिल्म कबीर सिंह ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में कबीर सिंह के किरदार ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. कबीर सिंह से शाहिद कपूर ने एक बार फिर सभी को अपनी और आकर्षित कर लिया था. अब इसी फिल्म के थीम म्यूजिक पर उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शाहिद कपूर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है. वीडियो में शाहिद को कबीर सिंह के थीम म्यूजिक पर शानदार लुक्स और स्टाइल दिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते है कि, शाहिद कपूर अपनी फिल्म कबीर सिंह के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. पहले वो साइलेंट खड़े नजर आते हैं और फिर अचानक बाइक पर लुक देते हुए दिखाई देते हैं. उनका यह जबरदस्त अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी वीडियो को लाइक कर रहे हैं. शाहिद के इस वीडियो पर अभिनेता कुणाल खेमू कमेंट करते हुए कहते हैं 'आधो को लुक्स से मरदो बाकियों पे बाइक चढ़ा दो'. साथ ही फैन्स भी कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'शाहिद प्रीति आपका पता पूछ रही हैं', तो दूसरे ने लिखा है 'शानदार शाहिद भाई'.
शाहिद कपूर के इस वीडियो पर अब तक 1.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहिद के काम की बात करें तो, इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग की है. इसके बाद वह अब जुलाई से मुंबई में अपने अनटाइटल्ड वेब शो की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं