विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

शाहिद कपूर: "कबीर सिंह की रिलीज के बाद मैं भिखारियों की तरह मेकर्स के पास गया"

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'जर्सी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से इंटरेक्ट हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि कबीर 'सिंह' की शानदार सफलता के बाद उन मेकर्स को अप्रोच किया था, जिनकी फिल्मों ने 200 से 250 करोड़ का बिजनेस किया था.

शाहिद कपूर: "कबीर सिंह की रिलीज के बाद मैं भिखारियों की तरह मेकर्स के पास गया"
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'जर्सी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से इंटरेक्ट हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि कबीर 'सिंह' की शानदार सफलता के बाद उन मेकर्स को अप्रोच किया था, जिनकी फिल्मों ने 200 से 250 करोड़ का बिजनेस किया था. शाहिद का ये बयान सुर्खियों में है.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा, "कबीर सिंह की रिलीज के बाद बेगर्स की तरह मैं सभी मेकर्स के पास गया. मैं उन सभी के पास गया जिनकी फिल्मों ने 200 से 250 करोड़ का बिजनेस किया था. मैं कभी उस क्लब का हिस्सा नहीं रहा, इसलिए ये चीजें मेरे लिए नई थीं. इंडस्ट्री में मेरे 15-16 साल के करियर में कभी इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली. इसलिए, जब यह हुआ तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे कहां जाना चाहिए. मेरे लिए सब नया था."

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'जर्सी' एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है और उसका टाइटल भी 'जर्सी' ही है. फिल्म में एक क्रिकेटर की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 30 की उम्र में इंडियन टीम से क्रिकेट खेलने की शुरुआत करता है. शाहिद को फिल्म ने गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है फिल्म आगामी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रही हैं.

Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com