दुनिया इस समय जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे से जूझ रही है, वहीं, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Kareena Kapoor) ने भी अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी (Jersey)' की शूटिंग को स्थगित कर दिया है. इस बात की जानकारी ने एक्टर ने ट्वीट करके दी है. एक्टर ने फिल्म की शूटिंग को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "इस समय इस वायरस को फैलने से रोकना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है. टीम 'जर्सी' की शूटिंग को सस्पेंड कर रहे हैं ताकि सभी यूनिट सदस्यों को अपने परिवार के साथ और अपने घरों की सुरक्षा में सक्षम बनाया जा सके. जिम्मेदार रहे और सुरक्षित रहें."
At a time like this it is our social responsibility to do everything in our capacity to curb the spread of this virus. Team #Jersey is suspending shoot so as to enable all unit members to be with their families and in the safety of their homes. Be responsible. Stay safe.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 14, 2020
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, बता दें, इस खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक देश में दो लोगों की जान चली गई है. इस वायरस के डर से देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य इमरजेंसी लागू कर दी गई है.
वहीं, फिल्म की बात करें, तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'जर्सी (Jersey)' इमोशनली भी जुड़े हैं. उन्होंने इस संबंध में कहा था, "कबीर सिंह के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए. लेकिन मैंने जैसी ही जर्सी देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी. यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है. बता दें कि शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'जर्सी' (Jersey) का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी कर रहे हैं. इस फिल्म के तेलुगू वर्जन का भी निर्देशन गौतम ने ही किया है. फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं