
शाहरुख खान ने अपने अंदाज और स्टाइल से एक अलग मुकाम हासिल किया है. बच्चा-बच्चा एसआरके का दीवाना है. वहीं शाहरुख ही नहीं उनके बच्चे और परिवार भी जमकर सुर्खियों में रहता है. शाहरुख की पत्नी जानी मानी डिजाइनर हैं. वहीं उनकी बेटी सुहाना अब जल्द ही बॉलीवुड का हिस्सा बनने जा रही हैं. वहीं इस खास रक्षाबंधन के मौके पर मिलिए सबसे खास सदस्य से जी हां, शाहरुख खान की बहन सोशल मीडिया पर कम नजर आती हैं. वहीं हाल ही में वीडियो और कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आईं हैं. जिसे देख फैन्स हैरान रह गए हैं.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की बहन शहनाज खान की कुछ पुरानी तस्वीरें और एक हाल ही में एयरपोर्ट का वीडियो सामने आया है. इस पुरानी तस्वीरों में शहनाज और शाहरुख का खास बॉन्ड देखा जा सकता है. वहीं इस वायरल हो रहे नए वीडियो में शहनाज काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं. वहीं शहनाज की तस्वीरें और वीडियो देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा माशाअल्ला इतनी सादगी तो वहीं दूसरे ने कहा आप और सुहाना एक जैसे दिखती हैं. फैन्स शहनाज की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

shah rukh khan
बता दें कि शाहरुख खान एक से एक हिट फिल्म दी है. वे 'यस बॉस', 'बढ़िया', 'पहेली', 'राम जाने', 'करण अर्जुन', 'अशोका', 'चलते-चलते', 'कोयला', 'परदेस', 'चक दे इंडिया', 'डियर जिंदगी', 'दिल से', 'फैन', 'देवदास', 'दिल तो पागल है', 'डॉन', 'डॉन 2' जैसी कई बड़ी फिल्में की हैं. शाहरुख को आखिरी बार जीरो फिल्म में देखा गया था. वहीं अब वे पठान को लेकर चर्चाओं में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं