
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है, और जब भी वह फिल्मों में कुछ हटकर अंदाज में आते हैं तो फैन्स का दिल जीत जाते हैं. शाहरुख खान पिछले कुछ समय से फिल्मों और शूटिंग से दूर थे, लेकिन अब फिर से बादशाह फिल्म के सेट पर लौट आया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग शुरू कर दी है, ऐसे कयास उनका नई फोटो के सामने आने से लगाए जा रहे हैं. शाहरुख की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान की इस फोटो को एक्टर दिगांत हजारिका ने शेयर किया है. इस फोटो में शाहरुख खान स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं, और इसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फोटो को शेयर करते हुए दिगांत ने लिखा है, 'सफलता एक अच्छी शिक्षक नहीं है, असफलता आपको विनम्र बनाती है. भारतीय सिनेमा के सबसे सफल एक्टर शाहरुख खान सबसे विनम्र इंसान भी हैं.'
बता दें कि पठान फिल्म में शाहरुख खान रॉ एजेंट पठान का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली के साथ भी वह एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार के नाम से फेमस नयनतारा भी नजर आएंगी. इस तरह शाहरुख खान को आने वाली फिल्मों में एक्शन अंदाज में देखा जा सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं