
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फैन्स से मुखातिब होते हैं. शाहरुख खान फैन्स के साथ #AskSRK सेशन ऑर्गेनाइज करते हैं. आज भी शाहरुख खान ने कुछ ऐसा ही किया और फैन्स ने उनसे खूब जमकर सवाल किए. कई बार ऐसा होता है कि फैन्स सवाल पूछने के दौरान कई बातें कुछ चुभने वाली भी पूछ लेते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और इस फैन के बीच में भी हुआ. इस फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?'
Bhai Mannat bikti nahi sar jhuka kar maangi jaati hai....yaad rakhoge toh life mein kuch paa sakogay. https://t.co/dh3gJTVnOu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जो अपनी हाजिरजवाबी के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने इस सवाल का बहुत ही गहराई भरा जवाब दिया. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'भाई मन्नत बिकती नहीं सर झुकाकर मांगी जाती है...याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे.' इस तरह शाहरुख खान ने बहुत ही समझदारी के साथ अपने फैन को जवाब दिया.
Please I recommend nobody should collect in crowds. My birthday or wherever! Iss baar ka pyaar...thodha door se yaar. https://t.co/hANNv2VU0U
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से एक फैन ने पूछा, 'बर्थडे प्लान्स सर? पुलिस हमें मन्नत के बाहर जमा नहीं होने देगी, हमारी जन्नत. #AskSRK'शाहरुख खान ने इस पर जवाब दिया, 'प्लीज मैं कहना चाहूंगा कि कोई भीड़ न जुटाए. इस बार का प्यार...थोड़ा दूर से यार.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं