विज्ञापन
Story ProgressBack

शाहरुख खान के खाते में होती 3000 करोड़ी फिल्म, कर दिया था इस मूवी को मना, बोले-जो लड़का मेजबानी...

Shah Rukh Khan On Turning Down Slumdog Millionaire: शाहरुख खान ने 3000 करोड़ कमाने वाली ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर को रिजेक्ट करने का कारण बताया है.

Read Time: 3 mins
शाहरुख खान के खाते में होती 3000 करोड़ी फिल्म, कर दिया था इस मूवी को मना, बोले-जो लड़का मेजबानी...
शाहरुख खान ने किया था स्लमडॉग मिलिनेयर को रिजेक्ट
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan On Turning Down Slumdog Millionaire: शाहरुख खान के फिल्मी करियर में उनके नाम 500 और 1000 करोड़ कमाने वाली मूवीज का नाम एड है. वहीं साल 2023 में तो उनकी दो फिल्म पठान और जवान ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि राजकुमार हिरानी की डंकी खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन कमाई के मामले में एसआरके की यह मूवी भी पीछे नहीं रही. पर क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार ने एक हॉलीवुड फिल्म को रिजेक्ट किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 3000 पार की कमाई की थी. हालांकि अब उन्होंने इस मूवी को रिजेक्ट करने की वजह का खुलासा किया है. 

शाहरुख खान ने रिजेक्ट की थी ऑस्कर विजेता फिल्म

दरअसल, शाहरुख खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में अनिल कपूर का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. जबकि वह खकुद एक टीवी शो होस्ट कर रहे थे. दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 के दौरान शाहरुख ने कहा, “हां, स्लमडॉग वहां था, अब जब आपने इसका जिक्र किया है और मैं मिस्टर बॉयल (डैनी बॉयल) के साथ काफी समय बिताता हूं. वह बहुत प्यारे हैं. लेकिन मैं उस समय टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति सफलतापूर्वक कर रहा था और जो कहानी बताई गई, उसमें मुझे ऐसा लगा कि जो व्यक्ति मेज़बानी कर रहा था, वह बहुत मतलबी था.''

इसके अलावा रोल को रिजेक्ट ककरने का कारण बताते हुए शाहरुख ने कहा, “मैं फिल्म में मेजबान के रूप में धोखा दे रहा था और बेईमान हो रहा था. तो मुझे बस यह पता चला कि यह बहुत अजीब है कि मैं केबीसी पर होस्ट हूं और फिल्म में धोखा दे रहा हूं. इसलिए मैंने मिस्टर बॉयल को समझाया कि मैं यह नहीं करना चाहूंगा, कृपया, और मुझसे कहीं बेहतर अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि अनिल कपूर ने यह किया और वह मेजबान के रूप में शानदार थे.''

इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया लेट वेलेंटाइन पोस्ट, आखिरी फोटो पर टिकी फैंस की निगाहें, आप नहीं कर पाएंगे मिस

दरअसल, ऑस्कर विनिंग मूवी स्लमडॉग मिलिनेयर 23 जनवरी साल 2009  में आई थी, जिसके गाने और कहानी दुनियाभर में फेमस हैं. मूवी को डैनी बोयेल ने डायरेक्ट किया था. वहीं देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, रुबीना अली, मधुर मित्तल, अनिल कपूर और इरफान खान अहम किरदार में नजर आए थे. इस मूवी को 124 करोड़ के बजट में बनाया गया था. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 3145 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बजट 250 करोड़ पाकिस्तान में हिट हुई अक्षय कुमार की ये फिल्म, जानें कैसे?
शाहरुख खान के खाते में होती 3000 करोड़ी फिल्म, कर दिया था इस मूवी को मना, बोले-जो लड़का मेजबानी...
Exclusive: इस चीज से पीछा छुड़ाने के लिए बिग बॉस में आ रहा है खोसला का घोसला का ये एक्टर, जानकर आप भी कहेंगे वाह भई वाह
Next Article
Exclusive: इस चीज से पीछा छुड़ाने के लिए बिग बॉस में आ रहा है खोसला का घोसला का ये एक्टर, जानकर आप भी कहेंगे वाह भई वाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;