बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक तरफ वह अपनी जन्मदिन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किंग खान को अपने बर्थडे से एक दिन पहले परेशानी का सामना करना पड़ा है. शाहरुख खान की लग्जरी मर्सिडीज कार को टो के जरिए उठाया गया है. हालांकि उनकी यह कार किस वजह से उठाई गई है, इसको अभी तक पता नहीं चल पाया है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में व्हाइट कलर की लग्जरी मर्सिडीज कार नजर आ रही है. वीडियो में इस कार को बीच सड़क पर टो किया जा रहा है. फोटोग्राफर ने दावा किया है कि यह मर्सिडीज कार शाहरुख खान की है. सोशल मीडिया पर किंग खान की कार का यह वीडियो वायरल हो रहा है. कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, 'बड़े लोगों के साथ भी ऐसा होता.' दूसरे ने लिखा, 'रूल हर किसी के लिए है.' तीसरे फैन ने कमेंट में लिखा, 'टाइम पर किश्त भरें.'
इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान के वीडियो पर कमेंट किए हैं. बात करें शाहरुख खान के बर्थडे की तो इस बार उनके बर्थडे पर फिल्म पठान का टीजर रिलीज होने की संभावना है. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार शाहरुख खान के बर्थडे पर सुबह के वक्त फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया जाएगा. वेबसाइट के करीबी सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान अपनी फिल्म के टीजर को 2 नवंबर सुबह 10.30 से 11.30 बजे की बीच रिलीज कर सकते हैं. सूत्रों ने यह भी बताया है कि फिल्म पठान के टीजर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्म के टीजर को लेकर शाहरुख खान और पठान के मेकर्स की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं