विज्ञापन

शाहरुख खान के हमशक्ल ने एक इवेंट में की एंट्री तो पैपराजी लेने लगे फोटो, वही हेयर स्टाइल वही अंदाज देख लोग भी हुए कन्फ्यूज

शाहरुख खान का डुप्लीकेट नजर आ रहा ये सख्स है राजू रहिकवार. जिन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को एक्टर बताया है. डीपी भी सलमान खान के साथ ही अपलोड की है.

शाहरुख खान के हमशक्ल ने एक इवेंट में की एंट्री तो पैपराजी लेने लगे फोटो, वही हेयर स्टाइल वही अंदाज देख लोग भी हुए कन्फ्यूज
Shah rukh khan look alike Video: इवेंट में पहुंचा शाहरुख खान का हमशक्ल
नई दिल्ली:

Shah rukh khan look alike Viral Video: शाहरुख खान ऐसे सुपर स्टार हैं जिनकी तरह हर कोई बनना चाहता है. शायद यही वजह है कि उनके डुप्लिकेट्स की भी गिनती कम नहीं है. उनके एक ऐसे ही डुप्लीकेट को देखकर शायद आप भी चौंक जाएं. ये डुप्लीकेट हूबहू शाहरुख खान की तरह ही दिखता है. खास बात ये है कि अपने फेवरेट हीरो को कॉपी करते करते इस डुप्लीकेट ने खुद पर एक किताब भी लिख डाली है. जिसका लॉन्च हाल ही में हुआ है. उस किताब के बारे में जाने उससे पहले जान लेते हैं कौन हैं ये डुप्लीकेट जो शाहरुख खान को कॉपी करते हैं.

मंच पर किंग खान का डुप्लीकेट

इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में काले कोट, काली पेंट और सफेट शर्ट में एक शख्स नजर आ रहा है. जिसके चेहरे पर गॉगल है और बाल बड़े बड़े हैं. ये लुक ठीक वैसा ही है जैसा शाहरुख खान ने अपनी शुरुआती दौर की कुछ फिल्मों में रखा था. शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट के हाथ में एक किताब भी नजर आ रही है. जिस का टाइटल है शाहरुख बनना आसान नहीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा है कि मंच पर डुप्लीकेट शाहरुख खान को देखकर लोग कंफ्यूज हो गए.

कौन है ये डुप्लीकेट?

शाहरुख खान का डुप्लीकेट नजर आ रहा ये सख्स है राजू रहिकवार. जिन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को एक्टर बताया है. डीपी भी सलमान खान के साथ ही अपलोड की है. उन्होंने बायो में लिखा है कि वो शाहरुख खान के लुक अलाइक हैं. राजू रहिकवार मंच पर जिस किताब के साथ दिख रहे हैं वो उनकी खुद की जीवनी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि शाहरुख खान जैसा दिखने की खातिर और उनकी स्टाइल अपनाना उनके लिए कितना कठिन रहा. इस बुक में राजू रहिकवार ने शाहरुख खान की लाइफ के भी कुछ इवेंट्स को शामिल किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com