विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2024

शाहरुख खान करियर में बने हैं तीन फिल्मों में विलेन, डर और बाजीगर का नाम तो जानते हैं, बताओे तीसरी फिल्म का नाम

Shah rukh Khan Villain Movies: शाहरुख खान ने डर और बाजीगर नाम की मूवी में निगेटिव रोल तो किया ही है. इसके अलावा वो एक और फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं.

शाहरुख खान करियर में बने हैं तीन फिल्मों में विलेन, डर और बाजीगर का नाम तो जानते हैं, बताओे तीसरी फिल्म का नाम
Shah rukh Khan Movies: शाहरुख खान करियर में बने हैं तीन फिल्मों में विलेन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का नाम आज बेशक बॉलीवुड का रोमांस किंग पड़ चुका है. लेकिन शुरुआत के दिनों में शाहरुख खान को भी सही मौका पाने के लिए काफी एक्सपेरिमेंट्स करने पड़े थे. जो लोग शाहरुख खान के फैन्स हैं उन्हें ये याद ही होगा कि अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार करना भी मंजूर किया था. बाजीगर और उसके बाद डर जैसी मूवी में वो निगेटिव रोल में दिखे. ये बात अलग है कि इन फिल्मों में भी उनका हुनर निखर कर लोगों के सामने आया. और, वो सबके फेवरेट बन गए. जब भी शाहरुख खान के निगेटिव रोल्स की बात आती है इन दो फिल्मों का नाम तो याद आता है. लेकिन शाहरुख खान ने इसके अलावा भी निगेटिव रोल्स किए हैं. क्या आप जानते हैं उस फिल्म का नाम.

किस फिल्म में निगेटिव रोल में दिखे शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने डर और बाजीगर नाम की मूवी में निगेटिव रोल तो किया ही है. इसके अलावा वो एक और फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. उनकी निगेटिव शेड वाली इस तीसरी मूवी का नाम है अंजाम. जिसमें शाहरुख खान का खूंखार रूप नजर आया था. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में थीं. साथ ही दीपक तिजोरी भी अहम भूमिका में थे. लेकिन फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. इसलिए माधुरी दीक्षित को ही फिल्म का प्रोटागोनिस्ट माना गया.

क्या थी फिल्म की कहानी?

अंजाम मूवी 1994 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में शाहरुख खान एक पजेसिव लवर के रोल में थे. और, माधुरी दीक्षित एक ऐसी वाइफ के रोल में थी जो अपने पजेसिव लवर से पति की मौत का बदला लेती हैं. फिल्म का गाना चने के खेत में आज भी बेहद हिट है. माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों ने दिल तो पागल है मूवी में साथ में काम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com