विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

'पठान' के बाद अब 'जवान' बने शाहरुख खान, नई फिल्म में किंग खान का लुक देख आप भी होंगे हैरान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लगातार अपनी नई फिल्में लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म पठान और डंकी की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

'पठान' के बाद अब 'जवान' बने शाहरुख खान, नई फिल्म में किंग खान का लुक देख आप भी होंगे हैरान
अभिनेता शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लगातार अपनी नई फिल्में लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म पठान और डंकी की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है. शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम जवान है. इस फिल्म की घोषणा करते हुए उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर करके की है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म जवान से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें किंग खान का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. 

शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो प्रोमो शेयर किया है. यह वीडियो फिल्म जवान से जुड़े उनके लुक का है. वीडियो में शाहरुख खान को जख्मी हालत में दिखाई दे रहे हैं. उनका चेहरा पट्टी से लिप्टा हुआ नजर आ रहा है. 

वीडियो में शाहरुख खान ढेर सारे हथियारों से घिरे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनका लुक देखते ही बन रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जवान की रिलीज डेट की घोषणा भी की है. शाहरुख खान के वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि फिल्म जवान अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. 

सोशल मीडिया पर जवान से जुड़ा शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने बीते दिनों फिल्म पठान और डंकी की घोषणा की थी. जिसको लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shah Rukh Khan Has Announced His New Film Jawan And Release First Look Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Young, Young, Movie Jawan, Young Teaser, Shah Rukh Khan Young Look, Actor Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Movies, Pathaan, Dunki, शाहरुख खान, शाहरुख खान जवान, जवान, फिल्म जवान, जवान टीजर, शाहरुख खान जवान लुक, अभिनेता शाहरुख खान, शाहरुख खान फिल्में, पठान, डंकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com