बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) के पति जय मेहता (Jay Mehta) मुसीबत में पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स (KRSPL) और अन्य की 70 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. और 17,520 करोड़ रुपये के रोज वैली चिट फंड (Rose Valley Chit Fund) घोटाले में बाकी सम्मलित लोगों की जांच चल रही है.
ईडी (ED) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों की संपत्तियों को जब्त किया है, जिन्हें रोज वैली ग्रुप से फंड मिलता था. मल्टीपल रिसॉर्ट्स, सेंट जेवियर्स कॉलेज और KRSPL के 16.2 करोड़ रुपये के बैंक खाते प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जब्त किए गए हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के एक सोर्स ने इस बात का खुलासा किया कि इसका शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान से कोई लेना-देना नहीं है.
सोर्स ने बताया कि जो भी 'रोज वैली (Rose Valley)' के साथ समझौता हुआ था वह केवल एक स्पॉन्सरशिप डील थी, इससे ज्यादा इसमें कुछ नहीं है. बता दें, ईडी द्वारा रोज वैली ग्रुप मामलों में जब्त की गई संपत्तियों का मूल्य लगभग 4,750 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. सेंट जेवियर्स कॉलेज और नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स (KRSPL) को रोज वैली ग्रप के खातों से पैसे मिला करते थे. बैंक खातों के अलावा ईडी ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के रामनगर और महिशदल में 24 एकड़ जमीन, कोलकाता के ज्योति बसु नगर में एक एकड़ जमीन, मुंबई के दिलकप चैंबर में एक फ्लैटऔर रोजवैली समूह का एक होटल जब्त किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं